Breaking News

विजिलेंस बरेली की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

बिजनौर,  ( हि.सं.)। बरेली विजिलेंस की टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए सदर तहसील के सामने एक प्राइवेट कमरे में किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद तहसील कर्मचारियों में अफरा-तफरी देखी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के नाम बैनामा दाखिल खारिज होना था, जिसके लिए लेखपाल सत्येंद्र कुमार ने₹10000 की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा₹1000 की पेशगी दी जा चुकी थी पर लेखपाल द्वारा बाकी रुपए मांगने का दबाव बनाए जाने पर शिकायतकर्ता किसान द्वारा उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के मोबाइल नंबर 94544 01 866 पर शिकायत की गई ,जहां से इस शिकायत को पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली को भेजा गया था । शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली से की गई । आरोप की पुष्टि होने पर बरेली विजिलेंस की टीम ने लेखपाल सत्येंद्र कुमार को शिकायतकर्ता से ₹9000 नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरुद्ध थाना शहर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …