Breaking News

वाराणसी : 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ायेंगे उत्साह, जानिए क्या है तैयारी

—भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक में कार्यक्रम के तैयारियों पर की चर्चा

वाराणसी, (हि.स.)। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के साथ उन्हें वर्चुअली सम्बोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को मंडल स्तर पर चयनित स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यकर्ता सुनेंगे।

यह जानकारी भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को दी। रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में धर्मपाल सिंह ने अब तक सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिया। वाराणसी प्रवास पर आए प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी कमिश्नरी के अन्तर्गत आने वाले चार लोकसभा क्षेत्र वाराणसी, चंदौली, भदोही एवं मछली शहर के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र संयोजक एवं लोक सभा संयोजकों के साथ बैठक की।

महामंत्री संगठन ने सर्वप्रथम अब तक सम्पन्न हुए कार्यक्रमों का संयोजकों से वृत लिया और आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की। बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आगामी 20 जून को वाराणसी कमिश्नरी के लोकसभाओं क्रमश वाराणसी, चंदौली, भदोही व मछलीशहर में जनसभाएं होंगी, जिसे केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे। संगठन महामंत्री धर्मपाल ने आगामी कार्यक्रमों जिसमें 30 जून तक चलने वाले घर-घर सम्पर्क, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 25 जून को पीएम मोदी के “मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिया।

सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड हर मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि मिशन 2024 को लेकर केंद्र ने योजना बनाई है । इसमें सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड हर मतदाता तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों से अधिक समृद्ध भाजपा है, जिसके पास ग्राम प्रधान से लेकर सबसे अधिक विधायक एवं सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों के फोटो नमो एप एवं सरल एप पर अपलोड करना है। स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने दिया।

बैठक में महामंत्री सुशील त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, क्लस्टर इंचार्ज ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, प्रदीप अग्रहरि, कौशलेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि मौजूद रहे।

Check Also

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को अलाव के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी लकड़ी , जानिए क्या है तैयारी

–16 डिपो बनाए गए, नेट पर फायरवुड डिपो प्रयागराज टाइप करके खोज सकेंगे महाकुम्भनगर । …