Breaking News

वाराणसी में बाइक सवार बदमाशों ने रिकवरी एजेंट को गोली मारी, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वाराणसी, (हि.स.)। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के फकीर पुर अमौलिया गांव के समीप निजी कम्पनी के एक रिकवरी एजेंट को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद मौके से बदमाश भाग निकले। गुरुवार की देर शाम हुई घटना को लेकर थाने में तहरीर नहीं दी गई। परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

फकीर पुर अमौलिया निवासी बृजेश यादव(26)पुत्र छोटेलाल यादव सिगरा क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता है। गुरुवार देर शाम तक कार्यालय में काम करने के बाद बृजेश अपने गांव के लिए निकला। गांव से कुछ दूर बाइक से पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उसे रोक कर गोली मार दी। गोली पीठ में लगते ही बृजेश गिर पड़ा। यह देख बदमाश वहां से भाग निकले। किसी तरह बृजेश ने अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी तो परिजन और पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बृजेश को निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल घटना का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …