Breaking News

वाराणसी: बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाई फांसी, जानिए क्यों उठाया ये खौफ कदम

 

वाराणसी (हि.स.)। लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर संकट मोचन मार्ग पर स्थित मंगलम टावर के एक फ्लैट में बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार को फ्लैट मालिक की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से चंदौली जनपद के ग्राम बीठवल थाना बबुरी निवासी वैशाली सिंह (19) रोहित नगर मंगलम टावर में अपने मौसेरे भाई शाश्वत सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह के फ्लैट में रहकर कर्माजीतपुर सुंदरपुर स्थित धीरेन्द्र महिला पीजी कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। वैशाली ने पूर्वांह में कमरे में स्थित पंखे में दुपट्टे को बांध कर फंदा बनाने के बाद उसमें फांसी लगा दी। अपरान्ह में फ्लैट पर पहुंचे वैशाली के मौसेरे भाई शाश्वत सिंह ने कमरे का दरवाजा बंद देखकर उसे आवाज दी। देर तक कमरे में कोई प्रतिक्रिया न देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक लंका अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह कमरे का ताला तोड़वाने के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ देर तक छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पूछताछ में पता चला कि वैशाली के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

तीन बहनों में सबसे बड़ी वैशाली अपनी मौसी विनीता सिंह पत्नी जय प्रकाश सिंह के साथ रहती थी। विनीता प्राइमरी पाठशाला सैदपुर गाज़ीपुर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। मौसेरा भाई शाश्वत 108 में काम करता है। वैशाली की दो छोटी बहनें मयूरी और जस्सी दूसरी मौसी के घर रहकर केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ती है। लंका थाना प्रभारी के अनुसार मौसी व उसके पुत्र के न रहने पर वैशाली ने कमरे में आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी पाते ही मौसी के साथ मृत छात्रा की बहनें भी मौके पर पहुंच गई।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …