Breaking News

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की ‘सुर वसुधा’ वैश्विक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा

-केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी के एक्स थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट की

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में शनिवार की शाम जी-20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक के प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित हुए वैश्विक ‘सुर वसुधा’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की है। ‘सुर वसुधा’ ऑर्केस्ट्रा में कुल 29 जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के संगीतकारों ने भागीदारी की। विभिन्न वाद्ययंत्रों और गायकों द्वारा अपनी मूल भाषाओं में गायन के साथ संगीत परंपराओं का उत्सव मनाया है। ऑर्केस्ट्रा की मनमोहक धुनों ने “वसुधैव कुटुंबकम्” -दुनिया एक परिवार है- की भावना को मूर्त रूप दिया। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी के एक्स थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा; “वसुधैव कुटुंबकम् के संदेश को प्रतिबिंबित करने का एक शानदार तरीका और वह भी शाश्वत शहर काशी से!

गौरतलब हो कि इस वैश्विक ऑर्केस्ट्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। चार दिवसीय जी 20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) के अंतिम दिन जी 20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक के अंतिम निशा का आगाज़ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर वसुधा’ के जी-20 आर्केस्ट्रा से हुआ। जी 20 देशों के सुर-ताल से काशी से ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना का सन्देश पूरी दुनिया में गया। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर वसुधा’ में जी 20 देशों के साथ ही आठ आमंत्रित देश (बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, यूएई) के कलाकार भी हिस्सा बने। छह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …