Breaking News

वाराणसी : देहलू गली में बकाये धनराशि के विवाद में चाकूबाजी, एक युवक घायल

वाराणसी, (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देहलू की गली में मंगलवार शाम बकाया धनराशि के विवाद में एक दबंग युवक ने आसिफ तनेजा नामक युवक को चाकू मार दिया। घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख हमलावर मौके से भाग निकला। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि घायल युवक भी बदमाश है।

देहलू की गली निवासी आसिफ तनेजा का शाम को बकाये धनराशि को लेकर नई सड़क शेख सलीम फाटक निवासी जाहिद बाबा पुत्र मरहूम सिकंदर से विवाद हो गया। विवाद के बीच जाहिद ने आसिफ तनेजा पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। यह देख गली में अफरा-तफरी मच गई। लोग वहां से हट बढ़ गए। खून से लथपथ आसिफ की चीख पुकार सुनकर उसके घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर आसिफ को अस्पताल पहुंचाया। तक तक मौके पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाईं गई है। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही हमलावर को पुलिस टीम पकड़ लेगी।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …