Breaking News

वाराणसी जिला अदालत में शृंगार गौरी मूल वाद में राखी सिंह के आवेदन और एक अन्य प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज

वाराणसी, (हि.स.)। जिला जज की अदालत में आज शृंगार गौरी मूल वाद में राखी सिंह आवेदन पर सुनवाई होनी है। राखी सिंह ने आवेदन में ज्ञानवापी परिसर को सुरक्षित और संरक्षित करने की मांग की है। इसके अलावा यह अदालत आज अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई करेगी।

प्रार्थना पत्र में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे की मीडिया कवरेज पर आपत्ति जताई गई है। इसे गलत करार देते हुए जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें कहा है कि जिस स्थान का अभी सर्वे शुरू भी नहीं हुआ उस स्थान को लेकर इंटरनेट, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में गलत एवं तथ्यहीन रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है।

इसमें यह भी कहा गया है कि सर्वेक्षण टीम ने इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है। अदालत ने इस मामले में अन्य पक्षकारों से आपत्ति तलब करते हुए सुनवाई के लिए आज की तिथि नियत की है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …