Breaking News

वाराणसी के जगतपुर में गोदाम के बाहर सो रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, मौत

वाराणसी (हि.स.)। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित सीमेंट गोदाम के बाहर सो रहे एक मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार तड़के हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

चंदौली जनपद के सेमरा शहाबगंज निवासी हारून अली (30) अपने ससुराल शहावाबाद रोहनिया में रह कर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार की रात हारून मजदूरी करने के बाद सीमेंट गोदाम के बाहर ही सो गया। इसी दौरान भोर में उसे ट्रक ने कुचल दिया। घटना की जानकारी हारून के ससुराल वालों को हुई तो वह गोदाम पर पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर पीटा। पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हारून की मौत की जानकारी पर पत्नी , दो पुत्रियों और तीन लड़कों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पड़ोसी उन्हें ढांढ़स बढ़ाने में जुटे रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …