Breaking News

वायु सेना में खुद को स्क्वाड्रन लीडर बताकर ठगी करने वाला एसटीएफ की गिरफ्त में…

सैकड़ों युवाओं से भर्ती के नाम पर कर चुका था लाखों की ठगी

वर्दी नेम प्लेट बैल्ट नकदी समेत कई सामान बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए फर्जी वायु सेना की वर्दी पहनकर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से भर्ती के नाम लाखों की ठगी करने वाले शातिर नटवरलाल को जनपद कानपुर से वर्दी और कई फर्जी दस्तावेजों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। बताते चले कि एसटीएफ को बीते कई दिनों से खबर मिल रही थी कि जनपद कानपुर के आसपास भारतीय वायु सेना में बेरोजगार नौजवानों से भर्ती के नाम पर ठगी का खेल चल रहा है। जिसके बाद बुधवार को टीम वायुसेना की इंटेलिजेंस को साथ लेकर जानकारियां जुटा रही थी। तभी मुखबिर ने खबर दी कि जो जालसाज ठगी को अंजाम देता है। वो टाटमिल चौराहे से रामादेवी थाना रेल बाजार के पास मौजूद है।

 जिसके बाद मौके पर पहुंची दोनों संयुक्त टीम ने राहुल राजपूत पुत्र देशराज निवासी 389 आजाद नगर राधाकृष्णन स्कूल नवाबगंज जनपद उन्नाव को मौके से धर दबोचा। जिसके पास से कई दस्तावेज नकदी वायुसेना की वर्दी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में जालसाज ने कबूला की वो नई दिल्ली का रहने वाला है। जहां पढ़ाई के बाद मोबाइल और लैपटॉप बनाने कोर्स किया। और वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एयरफोर्स कैंट एरिया मौजूद है। यहां रहने वाले अधिकारियों को देखकर वो बहुत प्रभावित होता था। जिसके बाद उसने जानकारी कर लोकल बाजार से स्क्वाड्रन लीडर की सभी तरह की यूनिफार्म खरीद कर उसे पहनना शुरू किया घर वालों और रिश्तेदारों को वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर होने की बात बोलता था । जिसके बाद कुछ लोग अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए आने लगे और मै उन्हे फर्जी दस्तावेज तैयार कर भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम देने लगा। शातिर के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …