गोरखपुर (हि.स.)। लम्बे इंतजार के बाद चेन्नई से गुरुवार की शाम पांच बजे चली वन्दे भारत ट्रेन की रेक शनिवार को गोरखपुर पहुंची। प्लेट फार्म नंबर सात पर इसके निरीक्षण के बाद लोको पिट भेज दिया गया। अब पूर्वोत्तर रेलवे को इसके ट्रायल के निर्देश मिलने का इंतजार है। रेलवे प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। इधर, अभी वन्दे भारत ट्रेन के रूट को लेकर कायसाबाजी चल रही है। हालांकि, कयास लगाया जा रहा कि इसका संभावित रूट गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या)-प्रयागराज हो सकता है।
सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि इसी दिन पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन संभावित मार्ग गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या)-प्रयागराज पर गोरखपुर से शाम 03 बजे रवाना होकर शाम 7:20 बजे लखनऊ और रात के 10:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह से यह वन्दे भारत ट्रेन प्रयागराज से सुबह 06 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 09:50 बजे लखनऊ और अपराह्न 02:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।