Breaking News

लोस चुनाव: सातवें चरण के मतदान की तैयारी पूर्ण, एक जून को पड़ेगा वोट

 

मीरजापुर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में एक जून को होने वाले मतदान के लिए कुल 1352 पोलिंग सेंटर, 2143 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के दृष्टिगत पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 20 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा छह स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है, जो मतदान दिवस के दिन अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। इसके अतिरिक्त 55 बूथों पर वीडियोग्राफी कराने के साथ ही 1073 बूथो पर बेबकास्टिंग कराने की भी व्यवस्था की गई है। जनपद में कुल 19 लाख 6 हजार 327 मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 99 हजार 567 पुरूष एवं 9 लाख 6 हजार 691 महिला व 69 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।

 

उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था के साथ शेड, शौचालय, रैम्प, दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, प्रकाश व्यवस्था जैसी अन्य न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं सहित चाक चौबन्द व्यवस्था की गई है।

 

12 दस्तावेजों में से कोई एक विकल्प प्रस्तुत कर करें मताधिकार का प्रयोग

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम है तो 12 विकल्प दस्तावेजों में से कोई एक विकल्प प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन 12 विकल्पों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैकों या डाक घरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पास बुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारत पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम पब्लिक लिमटेड द्वारा अपने कर्मचारी को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, संसदों एवं विधायकों या विधान परिषद सदस्यों के जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिस्एबिलटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मतदान करने के लिए मान्य होंगे।

 

ड्यूटी स्थल-बूथ पर ही मतदान कर सकेंगे कार्मिक

 

मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पर ड्यूटीरत पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक जो 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं, वे अपने ड्यूटी स्थल-बूथ पर ही अपना मतदान कर सकेंगे।

 

121 वृद्ध एवं दिव्यांगों ने डाले वोट

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 85 वर्ष आयु से ऊपर वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांगों के घर जाकर कुल 121 मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए हैं। इसके अतिरिक्त 451 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर सरकारी कार्मिको ने मतदान किया हैं

 

मतदान केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन नहीं ले जाएगा और न ही मतदेय स्थल के अन्दर फोटो खींचा जाएगा। ऐसा करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …