Breaking News

लोस चुनाव : शुरूआती रुझान में भाजपा के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए यूपी, राजस्थान और हरियाणा

लखनऊ । आम चुनाव 2024 के नतीजों में जो शुरूआती रुझान सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। वहीं दिल्ली, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी है। बता दें, 2019 के चुनाव में उप्र, राजस्थान और हरियाणा की कुल 135 सीटों में से 97 सीटें भाजपा ने जीती थी।

उत्तर प्रदेश में नुकसान

2019 के आम चुनाव में भाजपा ने कुल 80 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी। दो सीटे उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने जीती थी। 2024 चुनाव आयोग के आंकड़ों के आधार पर जो रुझान सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक भाजपा को पिछले चुनाव में मिली सीटों के मुकाबले लगभग 20 सीटों पर नुकसान होता दिख रहा है।

राजस्थान में भी आधे पर आया आंकड़ा

पिछले चुनाव में राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर भगवा लहराया था। लेकिन इस बार जो रुझान सामने आये हैं, उनके अनुसार भाजपा को 11 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

हरियाणा में भी घटी ताकत

हरियणा में पिछले चुनाव में भाजपा ने दस की दस सीटों पर कमल खिलाया था। 2024 के चुनाव नतीजों के शुरूआती रुझान में भाजपा के छह सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

गौरतलब है कि, चुनाव आयोग द्वारा सुबह 11 बजे तक जारी आंकड़ों के आधार पर ये रुझान देखने को मिल रहे हैं। अभी कई रांउड की गिनती होनी बाकी है। अंतिम परिणाम में आंकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …