Breaking News

लोस चुनाव: वाराणसी में भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी इतने हजार मतों से आगे

 पहड़िया मंडी में अभेद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी

वाराणसी (हि.स.)। देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट पर पांच राउंड में भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 35848 मतों से आगे चल रहे हैं।

पांचवे राउंड में अजय राय को 6200 मत और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 8663 मत मिला। इस तरह पांच राउंड में भाजपा के नरेंद्र मोदी को 116212 वोट, अजय राय 80364 मत मिले।

 

उल्लेखनीय है कि मतगणना के शुरूआती रूझान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई। इसके बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी से 6223 मतों से बढ़त बना ली। मतगणना में अजय राय को 11480 मत,भाजपा के नरेंद्र मोदी को 5257 वोट मिले। वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी को 945 मत मिले।

 

शुरूआत में पिछड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई तो भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। अब तक हुई मतगणना में पहले राउंड में इंडी गठबंधन के अजय राय को 22805 मत,भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 17526,बसपा को 2038 मत मिला। दूसरे राउंड में अजय राय को 14622 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 24868 मत मिला। बसपा को 1700 मत मिला। तीसरे राउंड में अजय राय को 15489 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 22907 तथा बसपा को 1591 मत मिला था।

 

इसी तरह चौथे राउंड में अजय राय को 9151 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 21340 मत मिला। पांचवे राउंड में अजय राय को 6200 मत और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 8663 मत मिला। मतगणना स्थल पर मतों की गिनती चल रही है। लोगों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के जीत की हैट्रिक में मार्जिन (अंतर)पर टिक गई है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …