Breaking News

लोस चुनाव: छठे व अंतिम दिन भाजपा के नरेन्द्र मोदी सहित 27 उम्मीदवार ने किया नामांकन

– वाराणसी संसदीय सीट पर कुल 41 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, नामांकन पत्रों की जांच 15 को

वाराणसी  (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सातवें और अन्तिम चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को वाराणसी सीट से भाजपा के नरेन्द्र मोदी सहित कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन नरेन्द्र मोदी (भारतीय जनता पार्टी), विनय कुमार त्रिपाठी (लोग पार्टी), सुरेंद्र नारायण सिंह, दिनेश कुमार यादव (निर्दलीय), रीना राय (निर्दलीय), नेहा जायसवाल (निर्दलीय), अजीत कुमार जायसवाल (निर्दलीय), अशोक कुमार पांडेय (निर्दलीय), संदीप त्रिपाठी (निर्दलीय), हरप्रीत सिंह (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), नरसिंह (निर्दलीय), संतोष कुमार शर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), हेमंत कुमार यादव (मानवीय भारत पार्टी), सुरेश पाल (राष्ट्र उदय पार्टी), रामकुमार जायसवाल (निर्दलीय), यशवंत कुमार गुप्ता (गांधियन पीपुल्स पार्टी), नित्यानंद पाण्डेय (निर्दलीय), अमित कुमार (निर्दलीय), विजय नंदन (जनहित किसान पार्टी), सुनील कुमार( इंडियन नेशनल समाज पार्टी), श्याम सुन्दर (निर्दलीय), तुषा मित्तल (निर्दलीय), विक्रम कुमार वर्मा (निर्दलीय), परवेज कादिर खान (पीस पार्टी), योगेश कुमार शर्मा (निर्दलीय), वेदपाल शास्त्री (वंचित इंसाफ पार्टी) तथा सुरेंद्र रेड्डी (निर्दलीय) सहित कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वाराणसी में कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन पत्रों की जांच 15 मई, 2024 दिन बुधवार, नामांकन वापस लेने का अन्तिम तिथि 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 तक है। जिले में मतदान 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …