Breaking News

लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर शाम छह बजे तक 58.09 फीसदी मतदान, यहाँ लीजिये पूरा अपडेट

– शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा के उप चुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान

लखनऊ (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उप्र की 13 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 58.09 फीसदी मतदान हुआ है।

सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर 62.75 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम औद्योगिक नगरी के रूप में देश में विख्यात कानपुर नगर सीट पर 50.91 प्रतिशत मत पड़े हैं। सायं छह बजे तक हुए मतदान में इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर 59.05 प्रतिशत मतदान के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचा। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न हो गया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आज लोकसभा की 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ। आंकड़ों के मुताबिक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 51.52 प्रतिशत, खीरी 62.75 प्रतिशत, धौरहरा 62.72 प्रतिशत, सीतापुर 60.90 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 55.73 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 54.37 प्रतिशत, उन्नाव 53.97 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 56.93 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 54.93 प्रतिशत, कन्नौज 59.05 प्रतिशत, कानपुर 50.91 प्रतिशत, अकबरपुर 55.22 प्रतिशत और बहराइच (सुरक्षित) सीट पर 55.97 प्रतिशत में वोट पड़े हैं। वहीं उप्र में विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ददरौल जनपद शाहजहाँपुर में आज हुए मतदान में कुल 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

खास बात यह है कि 13 सीटों में कुल तीन सीटें ऐसी रही जहां पर पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें कोई भी सुरक्षित सीट इस आंकड़े में वोटिंग के मामले में पार नहीं कर सकी है। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

चौथे चरण में मतदान के बीच कई सीटों पर छुटपुट झड़पों की शिकायतें आती रहीं। कन्नौज सीट पर कई जगहों पर सपा-भाजपा समर्थकों पर नोकझोंक हुई हैं। वहीं गुरसहायगंज में तो समर्थकों पर झड़प और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। इसमें दो मतदाताओं को चोटें आई हैं। लगभग मतदान की शुरूआत से लेकर इस सीट पर सियासी माहौल भीषण गर्मी के बावजूद और गर्म बना रहा। वहीं शाहजहांपुर के विकास खण्ड कांट क्षेत्र में सपा-भाजपा समर्थकों पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।

सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम सभा मिर्जापुर के पिपरी गांव में ग्रामीणों में सड़क, खड़ंजा और विकास कार्य न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। वहीं कानपुर के बिल्हौर और घाटमपुर क्षेत्र में दो ग्रामों के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वोट डालने के लिए मान मनौव्वल की जाती रही। फिलहाल सभी सीटों पर मतदान जारी है और छह बजे के बाद जो मतदाता बूथों के अंदर पहुंच जाएंगे, उनका मतदान पूरा होने तक चौथे चरण की पोलिंग सम्पन्न होगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …