Breaking News

लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर हुए मतदान में ये जिला रहा अव्वल, जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की आठ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों पर शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान सकुशल संपन्न हुआ। आठ सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोट की चोट सहारनपुर की जनता ने की। यहां पर कुल 68.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि रामपुर सीट पर सबसे कम मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन का इस्तेमाल किया। यहां कुल 55.75 प्रतिशत मतदान रहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के प्रथम चरण में 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ। सायं 5ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान बूथों के अंदर पहुंच चुके मतदाताओं का मतदान जारी रहा। पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न कराने और ईवीएम मशीनों और वीवीपैट को पीठासीन अधिकारियों ने सीलिंग की प्रक्रिया को पूरा कराया। सील करने के बाद सभी को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने में लगभग सात से आठ बजे तक का समय लग गया।

पांच बजे के बाद से ईवीएम मशीनों को सील करने के बीच में जिन बूथों पर मतदान पूर्ण कराने के दौरान वोटिंग का आंकड़ा देर रात चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया। इसमें सबसे अव्वल सहारनपुर 68.09 प्रतिशत रहा। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 58.05 फीसदी, कैराना लोकसभा सीट पर 61.17 प्रतिशत, बिजनौर लोकसभा सीट पर 60 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह नगीना लोकसभा सीट पर 61 प्रतिशत और सबसे कम रामपुर लोकसभा सीट पर 55.75 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा जारी किया गया। आठ सीटों पर कुल मतदान का आंकड़ा शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाएगा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …