Breaking News

लोस चुनाव : आखिर किसके सिर पर सजेगा ये ‘नगीना’, पहले चरण की पांच सीटों पर…

लोस चुनाव : पहले चरण की पांच सीटों पर कमल खिलाने की चुनौती

मेरठ  (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इनमें से पांच सीटों पर भाजपा के सामने कमल खिलाने की चुनौती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी कसरत कर रहे हैं।

2014 में मोदी लहर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा में हार का सामना करना पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और पीलीभीत शामिल है। 2019 के चुनाव में भाजपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में हार मिली थी और केवल मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत में ही भाजपा का कमल खिला। 2024 में भाजपा को इन हारी हुई सीटों पर भी फिर से कमल खिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद भी भाजपा के सामने चुनौती कम नहीं है। 2019 में रालोद का सपा और बसपा से गठबंधन था। पहले चरण की सारी सीटों को जीतने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह की जनसभाएं हो चुकी है। सहारनपुर सीट से राघव लखनपाल शर्मा अपनी 2019 की हार को भूलकर 2024 में जीत का इतिहास रचने की जुगत में लगे हैं तो उनकी राह में कांग्रेस के इमरान मसूद रोड़ा अटका रहे हैं। इसी तरह से कैराना सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी जनता की नाराजगी को दूर करके दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। उनके सामने सपा की इकरा हसन हैं।

मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान इस सीट पर जीत की हैट्रिक बनाने के प्रयास में जुटे हैं। सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक और बसपा उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। बिजनौर सीट से रालोद-भाजपा उम्मीदवार चंदन चौहान जीत का दंभ भर रहे हैं तो बसपा उम्मीदवार विजेंद्र सिंह और सपा उम्मीदवार दीपक सैनी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। नगीना सीट से भाजपा उम्मीदवार ओमकुमार का मुकाबला सपा के मनोज कुमार, चंद्रशेखर रावण और बसपा उम्मीदवार के साथ है। रामपुर में भाजपा ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने फिर से इस सीट से जीत हासिल करने की चुनौती है। मुरादाबाद सीट पर भाजपा के सर्वेश सिंह के सामने सपा की रुचि वीरा की चुनौती है। पीलीभीत सीट पर भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद, सपा के भगवत सरन और बसपा के अनीस अहमद के बीच मुकाबला है।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …