Breaking News

लोस चुनाव : अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें: अखिलेश यादव

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में आने वाली प्रथम चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मतदाताओं के लिए लिखा कि अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें। वहीं सपा की ओर से एक्स पर अपील करते हुए कहा गया कि ‘पहले मतदान, फिर करें जलपान’। सपा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है। सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साइकिल का बटन दबाएं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिला परिवर्तन लाएं। सपा की ओर से कहा गया कि देश और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …