Breaking News

लोन माफिया से परेशान महिला ने पुलिस कमिश्नर को की लिखित शिकायत, जानिए क्या है मामला

न्दौर (ईएमएस) 60,000 / – की धोखाधड़ी करने एवं जान से मारने की धमकी देने की लोन माफिया के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत करते पीड़ित महिला ने कमिश्नर से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। फरियादिया मनीषा पति श्री गजानंद बोदड़े निवासी 226 , वृन्दावन कॉलोनी , थाना बाणगंगा , इन्दौर ने पुलिस कमिश्नर को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि, मेरे पति को 15 लाख रूपये का लोन दिलाने हेतु राकेश परमार पिता ज्ञानसिंह परमार निवासी – नंदानगर द्वारा रू .60,000 / – की धोखाधड़ी की गई है जिसमें कि रू . 30,000 / – ऑनलाईन के माध्यम से एवं रू . 30,000 / – नगद दिये गये है , किंतु राकेश परमार द्वारा ना तो हमें लोन दिलाया गया और ना ही हमारे रूपये हमें वापस कर रहा है।

पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि इसी प्रकार की धोखाधड़ी वह मेरी एक अन्य सहेली से भी कर चुका है जिसके सभी सबूत ऑडियो वीडियों हमारे पास सुरक्षित है राकेश परमार के खिलाफ शहर के कई थानों में भी अपराध दर्ज है । इसके द्वारा कई लोगों के साथ लोन के नाम पर ठगी की गई है । इसलिए इस पर चंदन नगर थाना , परदेशीपुरा थाना , उज्जैन , माधवनगर थाना , बाणगंगा थाना एवं भागीरथपुरा चौकी पर कई मामले दर्ज है साथ ही दो बार जेल में भी बंद रहा है । अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि राकेश परमार के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे एवं उससे मेरी राशि वापस दिलवाने की कृपा करें । यही विनय है । आवेदन के बाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कार्यवाही शुरू कर दी गई है उधर खबर यह भी बताई जा रही है कि आरोपी द्वारा अपने आप को किसी समाचार पत्र का संपादक बताकर तो आईडीएफसी बैंक का मैनेजर बताकर भी इस तरह के कारनामों को अंज़ाम दिया गया है।

Check Also

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद दस शातिरों को …