Breaking News

लोनी में अवैध पटाखा फ़ैक्टरी पकड़ी, दो गिरफ्तार; भारी मात्रा में बारूद, पटाखे व अन्य उपकरण बरामद

गाजियाबाद,  (हि.स.)। थाना लोनी पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस फैक्टरी में दीपावली व अन्य अवसरों पर आपूर्ति करने के लिए पटाखे बनाये जा रहे थे। पुलिस फैक्टरी चलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे निर्मित/ अर्द्धनिर्मित पटाखे, पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किये है।

एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लोनी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर निठौरा रोड पर हड्डी फैक्टरी के पीछे एक नव निर्मित मकान में अवैध रूप से संचालित पटाखे बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। मौके से पटाखे बनाने वाले शाहिद निवासी टोली मोहल्ला दरगाह वाली मस्जिद के पास थाना लोनी , शोहेब निवासी टोली मोहल्ला दरगाह वाली मस्जिद के पास थाना लोनी, को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि हम यहाँ पर चोरी छिपे आगामी त्यौहार दीपावली व विवाह पार्टियो आदि मे इस्तेमाल होने वाले पटाखे बना रहे थे । इन पटाखो को हम लोग दीपावली त्यौहार में सप्लाई कर मुनाफा कमाते।

मौके से 16किलो मैगनीशियम पाउडर,74किलो सफेद काटन पाउडर / नाईटरस पाऊडर,

31किलो पी.ओ.पी पाउडर,11किलो बारीक टी.आई. ( टाईटेनियम ) पाउडर,19किलो पिसा हुआ कोयला पाउडर,1730 नग पूर्ण रूप से निर्मित पायरो पटाखे / केन्डल अनार,480 नग छोटे केन्डल पायरो पटाखे,

पटाखे बनाने की अन्य सामग्री -इलेक्ट्रानिक पायरो पटाखे बनाने हेतू खाली नली (गत्ता) कुल 6 हजार 410, पटाखो के रेपर आदि बरामद किए गए है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …