Breaking News

लोकसभा 2024 : ‘लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिना….अमेठी में लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय

अमेठी  (हि.स.)। इन दोनों अमेठी जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के न्याय यात्रा की तस्वीर के साथ यूथ कांग्रेस के अमेठी जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं की फोटो लगी हुई है, जिस पर लिखा हुआ है कि ‘लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिना अमेठी सून। जब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा तब इस होर्डिंग को लगवाने वाले यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की है।

 

 

उन्होंने कहा कि यह पोस्ट विगत 19 फरवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में अमेठी पहुंच रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगाई गई थी। जो अब वायरल हो रही है। कांग्रेस के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी शासन प्रशासन के दम पर चुनाव जीतकर यहां से गई है। इसी मुद्दे को लेकर हम लोग यहां पर फिर से कांग्रेस के सांसद के रूप में राहुल गांधी को जिताकर भेजेंगे और उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेंगे बदला का मतलब युवाओं किसानों और नौजवानों के साथ जो ज्यादती और जुल्म हो रहे हैं उनके साथ पूरी तरह से अन्याय हो रहा है। इन सभी के समर्थन में हम लोग आकर भाजपा सरकार से बदला लेंगे। उत्तर प्रदेश और देश से भाजपा की सरकार को हटाएंगे। खून देंगे खून का अर्थ यह है कि जिस तरह से राहुल गांधी को ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान किया जा रहा है जबरदस्ती राहुल गांधी के साथ बदतमीजी की जा रही है। राहुल गांधी के लिए हम लोग लाठियां खाते हैं और खून भी निकलता है लेकिन हम लोग पीछे नहीं हटते हैं। हम लोग राहुल गांधी के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए तत्पर है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …