Breaking News

लोकसभा निर्वाचनः प्रथम चरण में मप्र के छह संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान, जानें क्या है तैयारी

– मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर होंगे रवाना

भोपाल । लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट के नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। इन सभी संबंधित क्षेत्रों में जिला मुख्यालयों पर आज (गुरुवार को) मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण होगा। इसके बाद मतदान सामग्री लेकर मतदान दल निर्धारित केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।

 

 

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को आज ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों सहित मतदान कराने के लिए सभी जरूरी सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दलों की मतदान केंद्रों के लिये रवानगी भी प्रारंभ हो जाएगी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर मतदान दलों को मतदान सामग्री के वितरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग वितरण केंद्र बनाये गये हैं। प्रत्येक वितरण केंद्र पर उतनी ही टेबल लगाई गई हैं, जितने मतदान केंद्र उस विधानसभा क्षेत्र में हैं। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये मतदान केंद्र वार टेबल लगाई गई हैं। मतदान अधिकारी अपने मतदान केंद्र से सबंधित टेबल के सामने लगी कुर्सी पर बैठकर ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट और सभी जरूरी सामग्री प्राप्त करेंगे और वहीं प्राप्त सामग्री का मिलान भी करेंगे।

Check Also

पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, बॉडी के टुकड़े कर कुकर में उबाला,पूर्व सैनिक का कबूलनामा सुन उड़े पुलिस के होश

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। …