Breaking News

लोकसभा चुनाव : पहले चरण के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच में 84 वैध, 71 अस्वीकृत

– कैराना लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 15 नामांकन और नगीना में 06

लखनऊ  (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पहले चरण की यूपी आठ सीटों पर हुए 155 नामांकन में से 71 अस्वीकृत हो गए हैं। 84 नामांकन वैध पाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण की 08 लोकसभा सीटों के लिए 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। प्रथम चरण के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के 155 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। प्रथम चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की बृहस्पतिवार को जांच की गयी। इसमें 84 नामांकन वैध पाये गये। जांच में 71 नामांकन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया गया। नाम वापसी के लिए 30 मार्च की तिथि तय है। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, नामांकन पत्रों की जांच में 01 नामांकन अस्वीकृत हुआ और बाकी 12 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

कैराना लोकसभा सीट के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 02 नामांकन अस्वीकृत हुए और बाकी 15 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

मुजफ्फरनगर सीट के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। यहां 27 नामांकन अस्वीकृत हुए और बाकी 11 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

बिजनौर लोकसभा सीट के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 12 नामांकन अस्वीकृत हुए और 11 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

नगीना (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पत्रों की जांच में 06 नामांकन अस्वीकृत हुए और बाकी 06 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 05 नामांकन अस्वीकृत हुए और बाकी 13 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

रामपुर में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें 12 अस्वीकृत हुए और 06 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। यहां भी 06 नामांकन अस्वीकृत हुए और बाकी 10 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

Check Also

 एनआईए ने 2024 में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर हासिल की, 210 आरोपितों को किया गिरफ्तार

– कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया – वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर विशेष …