Breaking News

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में इतने उम्मीदवार दागी, जानिए कितने उम्मदवारों के पास है करोड़ों की संपत्ति

नई दिल्ली। दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। जिसमें 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत 89 सीटों पर कुल 1210 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एडीआर (डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और नेशनल इलेक्शन वॉच की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 250 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही 33% फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन उम्मीदवारों के बारे में जो सबसे अमीर हैं। साथ ही, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

21% उम्मीदवारों का नाम आपराधिक मामलों में

एडीआर ने दूसरे चरण में भाग लेने वाले 1198 में से कुल 1192 उम्मीदवारों पर सर्वे किया। जिसमें 1192 में से 21% फीसदी यानी 250 उम्मीदवारों का नाम आपराधिक मामलों में पाया गया है। वहीं, 14% फीसदी यानी 167 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे हुए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 उम्मीदवारों का नाम हत्या के मामले में दर्ज है, जबकि 24 का नाम हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी हैं। इसके अलावा 25 उम्मीदवार महिला अपराध से जुड़े मामलों में शामिल हैं। इसमें से एक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप है। वहीं, 21 उम्मीदवारों के नाम भड़काउ भाषणों से जुड़े मामले में शामिल है।

बीजेपी के 31 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख राजनीतिक दलों में बीजेपी के 69 में से 31, कांग्रेस के 68 में से 35, सीपीआई के सभी पांच, सपा के सभी चार उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इनके अलावा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (यूबीटी) और जेडीयू के 2-2 उम्मीदवारों पर मुकदमे दर्ज हैं।

33% उम्मीदवार करोड़पति

चुनाव में दिए गए हलफनामों के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव में करीबन 33% फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है। प्रमुख राजनीतिक दलों में कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 39.70 करोड़ रुपये, बीजेपी के 69 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 24.68 करोड़ रुपये, समाजवादी पार्टी (सपा) के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 17.34 करोड़, शिवसेना (यूबीटी) के चार उम्मीदवार की औसत संपत्ति 12.81 करोड़ रुपये, शिवसेना (शिंदे गुट) के तीन उम्मीदवार की औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये है। बता दें कि, 6 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में शून्य संपत्ति घोषित की है। वहीं, 47 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …