Breaking News

लोकसभा चुनाव: तमिलनाडु में कांग्रेस 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, द्रमुक को इतनी सीटें

चेन्नई (तमिलनाडु)  (हि.स.)। द्रमुक नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत कांग्रेस तमिलनाडु की 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। जबकि राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक तमिलनाडु की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सोमवार को यहां द्रमुक मुख्यालय में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई के बीच सीटों को लेकर समझौता हुआ।

समझौते के मुताबिक कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 9 सीटें देने का फैसला हुआ। कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में जो 9 निर्वाचन क्षेत्रों दिए गए थे, उनमें से 6 उसे दोबारा मिली है। पार्टी तिरुवल्लुर, शिवगंगा, कृष्णागिरि, करूर, विरुधुनगर और कन्याकुमारी चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी को पुडुचेरी निर्वाचन क्षेत्र सहित तीन नई सीटें भी दी गईं है। जिनमें कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुनेलवेली लोकसभा सीटें शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव में आईयूएमएल और केएमडीके (डीएमके सिंबल) को एक-एक सीटें दी गई हैं, जबकि वीसीके, सीपीएम, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …