Breaking News

लोकसभा चुनाव : आदर्श आचार संहिता का कराया जा रहा कड़ाई से अनुपालन, पढ़ें पूरी खबर

– 268.06 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त

लखनऊ  (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने एक मार्च से 30 मार्च तक कुल 9969.63 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 1746.15 लाख रुपये नकद धनराशि, 2413.52 लाख रुपये कीमत की 692961.18 लीटर शराब, 3916.92 लाख रुपये कीमत की 5597816.68 ग्राम ड्रग, 1779.21 लाख रुपये कीमत की 41010.24 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 143 लाख रुपये के 298 मुफ्त उपहार एवं 112.36 लाख रुपये कीमत की 699.21 अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 30 मार्च को कुल 268.06 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग व नकदी आदि जब्त किया गया। इसमें 85.27 लाख रुपये नकद धनराशि, 104.58 लाख रुपये कीमत की 36244.68 लीटर शराब, 77.18 लाख रुपये कीमत की 136659.50 ग्राम ड्रग एवं 1.03 लाख रुपये कीमत की 1846.38 ग्राम बहुमूल्य धातुएं जब्त की गयी।

30 मार्च को प्रमुख जब्ती में जनपद बहराइच की बलहा (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1000 ग्राम ड्रग तथा जनपद बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 320 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद बुलन्दशहर की बुलन्दशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 लाख रुपये तथा जनपद लखनऊ की लखनऊ सेन्ट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 लाख रुपये की नकद धनराशि पकड़ी गयी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …