Breaking News

लालच देकर ग्रामीणों का कराया जा रहा था धर्मांतरण, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो. …

जौनपुर । गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत फत्तूपुर गांव में मंगलवार को एक स्थान पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास बाइक व ईसाई धर्म से सम्बंधित कुछ साहित्य मिला है।

पुलिस को सूचना मिली कि गांव के सावित्री इंटर कॉलेज के बगल बने एक मकान में काफी समय से धर्मांतरण का कार्य हो रहा है। यहां पर आने वाले लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। बकायदा इसके लिए स्थानीय लोगों की एक टीम भी तैयार की गयी थी। इनके माध्यम से अनेक गांव के भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर यहां पर लाया जाता था।

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी राम आसरे गौतम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि सुजानगंज निवासी रमेश गौड़ पुत्र शंकर गौड़ , प्रदीप कुमार पुत्र महेश निवासी उदईपुर, पन्ने लाल पुत्र लाला निवासी सुजानगंज , अजय कुमार पुत्र निवासी रानीगंज , जिला प्रतापगढ़ , उमाशंकर पुत्र श्रीनाथ निवासी फत्तूपुर थाना मुंगराबादशाहपुर बीते दो तीन माह से घर आते-जाते थे। उन लोगों ने कहा कि तुम धर्मांतरण कर लो तो तुम्हें तीन लाख रुपये मिलेंगे । उन लोगों ने एक ईसाई धर्म की पुस्तक भी दिया, जिसे मैंने वापस वापस कर दिया। इसी बात से क्रोधित होकर उन लोगों ने मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दी थी। तब मैंने हिन्दू नेताओं से सम्पर्क कर उन लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी दिया । जिसपर उन लोंगो ने पुलिस को सूचना देने का सुझाव दिया । पीड़ित से मिली सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण करा रहे सभी शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ लोगों के धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिलते ही तत्काल एक मकान में छापेमारी की गई। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । उनके विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …