Breaking News

लव मैरिज के बाद नवविवाहिता की सदिंग्ध हालत में मौत, पत्नि के फोन पर बात करने को लेकर….

पत्नि के फोन पर बात करने को लेकर दंपत्ति के बीच हुई थी मारपीट

भोपाल(ईएमएस)। शाहजहांनाबाद थाना इलाके में शादी के दस महिने बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना में पति ने पुलिस को बताया कि पत्नि ने फांसी लगा ली थी, नजर पढ़ने पर वह उसे तत्काल ही इलाज के लिये फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया था। वहीं मृतका के शरीर पर चोट के निशान और दांत टूटे होने के कारण पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। जॉच में सामने आया कि पत्नि के फोन पर बात करने को लेकर दंपत्ति के बीच मारपीट भी हुई थी। थाना पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय रानी पति आनंद ओसवाल ने करीब दस महीने पहले प्रैम विवाह किया था, दोनो ने आर्य समाज के मंदिर से शादी की थी। पति-पत्नि ईदगाह हिल्स मल्टी में रहती थी। आनंद फर्नीचर का काम करता है, उसे शराब पीने की लत है। पति आनंद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह घर पहुंचा था। उस समय रानी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी।

आनंद ने उससे मोबाइल मांगा, लेकिन रानी ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया। गुस्साये आंनद ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया इस पर रानी ने उससे झगड़ा शुरु कर दिया। विवाद बढ़ने पर रानी और आनंद ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी थी। पति ने पुलिस को बताया कि बाद में झगड़ा शांत होने पर वह सो गया था। अगली अलसुबह करीब तीन बजे उसकी ऑख खुली तो उसे रानी का शरीर साड़ी से बने फंदे पर लटका नजर आया। जैसै तैसै उसने फंदा काटकर रानी को नीचे उतारा और एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही रानी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे, साथ ही मारपीट होने से उसके दांत टूट गए थे, नाक और मुंह से खून निकल रहा था। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस पति सहित मृतका के परिजनो के बयान दर्ज करेगी और जॉच पूरी होने के बाद ही उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …