Breaking News

लम्पी स्किन डिजीज के चलते झांसी में कई राज्यों के पशुओं के प्रवेश पर लगी रोक

झांसी (हि. स.)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रदेश में गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में विषाणु जनित लम्पी बीमार के संक्रमण के निवारण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को सतर्क करते हुए एडवाइजरी जारी की है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश राज्यों से किसी भी गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशु का जनपद में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्यो यथा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि में गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं में लम्पी बीमारी के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत जनपद में सतर्कता बरते जाने की आसन्न आवश्यकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रास्ते में पड़ने वाले समस्त बार्डर चेक पोस्टों पर निगरानी सक्रिय किये जाने के साथ-साथ उक्त राज्यो से किसी गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशु का जनपद में प्रवेश रोकने की सलाह दी।

इसके अतिरिक्त जनपद के गोवंश, महिष वंश पशुओं के अन्य जनपदों के परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाए जाने, विशेषकर पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे पशुओ को हाइवे चेक पोस्ट-पुलो आदि पर निगरानी करते हुए पूर्णतः जनपद में आने से रोका जाये। जनपद में अग्रिम आदेशों तक गोवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओ का कोई भी हॉटमेला आदि के आयोजन को रोके जाने के निर्देश दिए।

जनपद में लम्पी स्किन डिज़ीज़ की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विलांस का कार्य सघन रूप से किया जाय तथा 03 सितम्बर तक डाटा कलेक्शन कर लिया जाय एवं 04 सितम्बर को nadcpup2020@gmail.com पर अनिवार्यतः सूचनायें प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संकलित सूचनाओं के आधार पर लम्पी स्किन डिज़ीज़ संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु 05 से 12 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाय।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …