Breaking News

लड़की के साथ दुष्कर्म, छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई से सटे मीरा रोड में रहने वाली 26 साल की एक लड़की को बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यह बात सामने आई है कि आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए युवती के सिर के बाल काट दिए. इस मामले में नयानगर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा रोड में रहने वाली लड़की की पिछले साल कल्याण में रहने वाले मोहसिन शेख से जान-पहचान हुई। इसके बाद मोहसिन ने उससे कहा कि उसे उससे प्यार हो गया है. हालांकि, लड़की ने प्यार की बात ठुकरा दिया और सिर्फ दोस्ती बनाए रखने की बात कही। फिर एक दिन जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे तो मोहसिन उसके घर गया और उसे बिरयानी में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी

. इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने घटना की तस्वीरें भी लीं. इसके आधार पर मोहसिन युवती को ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा आरोपी ने उससे पैसे भी वसूले। इसके बाद आरोपी ने उसे प्रलोभन दिया कि अगर वह इस्लाम धर्म अपना लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। मगर लड़की ने अपना धर्म बदलने से इनकार कर दिया. उसी दौरान आरोपी ने उसके सिर के बाल काट दिये. इस बीच मोहसिन के भाई, चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने पीड़िता की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी. आखिरकार पीड़ित लड़की ने नयानगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोहसिन शेख समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नयानगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सुपे ने कहा कि मुख्य आरोपी मोहसिन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …