Breaking News

लड़कियों की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, गाजीपुर से अगवा कर ले जाई जा रही युवती बदमाशों के चंगुल से छूट…

 

–गाजीपुर से अगवा कर ले जाई जा रही युवती बदमाशों के चंगुल से छूट पहुंची कोखराज थाने

–एएसपी का दावा-5 बदमाश कार व पहचान पत्र कस्टडी मे लिए गए, अन्य की तलाश जारी

कौशाम्बी, (हि.स.)। कोखराज पुलिस को लड़कियों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को यह सफलता पीड़ित लड़की की बहादुरी और मजबूत इरादे के चलते हासिल हुई है। तस्करी मे लिप्त 5 बदमाश, एक कार, 4 मोबाइल एवं आरोपियों के पहचान पत्र पुलिस ने कस्टडी में लिया है।

एएसपी समर बहादुर के मुताबिक, थाना पुलिस ने एक मुक़द्दमा अपहरण का दर्ज किया था। जिसकी छानबीन के दौरान 5 बदमाश व तस्करी कर राजस्थान ले जाई जा रही युवती बरामद हुई है। युवती गाजीपुर जनपद की रहने वाली है। जिसकी सूचना जनपद पुलिस को प्रेषित की गई है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क में शामिल एजेंट की तलाश कर रही है।

नेशनल हाइवे 2 के कानपुर की ओर जाने वाले एक सुपर ढाबे पर बीती रात एक कार में सवार 5 व्यक्ति व एक युवती खाना खाने के लिए रुके। खाने के दौरान युवती कार सवार लोगों को चकमा देकर कोखराज थाना पुलिस के पास पहुंची। पीड़ित पुष्पा देवी (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को आपबीती बता कर खुद को गाजीपुर जनपद का निवासी बताया। इतना ही नहीं पुष्पा ने बताया कि उसे राजस्थान प्रांत के रहने वाले कैलाश चन्द्र तिवारी, नोरत मल, मुकेश चन्द्र तिवारी, सुरेश चन्द्र तिवारी एवं कैलाश शर्मा धोखा देकर अपने साथ जबरन गाजीपुर से राजस्थान ले जा रहे हैं।

कोखराज पुलिस की एक टीम पीड़िता से बात कर रही थी तभी दूसरी टीम पीड़ित के बताए ढाबे पर छापामार कार्यवाही के लिए पहुंची। तलाश के दौरान पुलिस को ढाबे से 200 मीटर दूर एक कार RJ14 CP 8266 अंधेरे में खड़ी दिखाई पड़ी। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर कार को अपने कब्जे मे ले लिया। कार की तलाशी के दौरान आरोपी 5 व्यक्ति मिल गए। पुलिस उन्हें कस्टडी में लेकर थाना परिसर पहुंची। मामले की गंभीरता को देकर पुलिस तत्काल जांच शुरू कर पुलिस अफसरों को घटना की जानकारी दी। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच कर गाजीपुर पुलिस से सम्पर्क कर युवती के घर से सम्पर्क किया। जिस पर पुष्पा के अगवा होने की बात सामने आई।

थाना पुलिस ने बिना समय गवाए पुष्पा देवी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध क्राइम नंबर 544/23 मे ं420, 366, 386, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पूछ-ताछ मे आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पुष्पा को एजेंट के जरिये एक लाख रुपये देकर ले जा रहे हैं। वह राजस्थान में युवती की शादी कराएंगे। जबकि युवती के मुताबिक आरोपी उसे धोखा देकर ले जा रहे हैं।

एएसपी समर बहादुर ने बताया, थाना कोखराज पुलिस ने अपहरण का मुक़द्दमा दर्ज किया था। जिसकी जांच के दौरान 5 व्यक्ति पकड़ में आए हैं। उनके कब्जे से एक कार 4 मोबाइल फोन उनके पहचान पत्र बरामद हुये हैं। जिनकी गिरफ्तारी कर दर्ज मुक़द्दमे के आधार पर कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने लड़की को शादी के लिए एजेंट के जरिये 1 लाख रुपये की रकम देकर खरीदा है। पुलिस अब गाजीपुर पुलिस को मामले की सूचना प्रेसित कर एजेंट की तलाश में जुटी है।

Check Also

Digital Maha Kumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुम्भ में होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सिखाएंगे अधिकार पाने के डिजिटल हथियार संगम की रेत पर पहली …