Breaking News

लखीमपुर खीरी  : कत्ल के आरोपी की बुआ ने पुलिस पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, डेढ़ माह पूर्व प्रेम संबंध में…

डेढ़ माह पूर्व प्रेम संबंध मे आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की की थी हत्या।
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी की कुकरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने कुकरा पुलिस के सिपाहियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले से संबंधित जब चौकी इंचार्ज कुकरा से बात की गई तो मामले से संबंधित कई खुलासे परतदार परत खुलते चले गए। चौकी इंचार्ज कुकरा मोहित पुंडीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व महिला ने मेरे खिलाफ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने का प्रयास किया था लेकिन कार्रवाई ना होते देख अबकी से सिपाहियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।
क्या था मामला
बीते लगभग डेढ़ माह पूर्व अतहर खां पुत्र अनवर खा ने थाना मैलानी में नदीम खान उर्फ छोटे व पूनम पर अपने भतीजे आफाक को जान से मारने के मामले में हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत करवा कर जेल भिजवाया था जिसकी रंजिश मानते हुए जेल मे गए नदीम खान की बुआ आसमा बानो ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर सुलह करने की कई कोशिश की। मृतक पक्ष की तरफ से तहरीर कर्ता का आरोप है कि शुरुआत में आसमा बानो ने सुलह समझौता लगवाने के लिए मुझ पर भी दबाव बनाया था जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
चौकी इंचार्ज और सिपाहियों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप।
मृतक की पत्नी पूनम और नदीम खान उर्फ छोटे के प्रेम संबंध होने के चलते दोनों ने आफॉक को मौत के घाट उतारा था जिसके बाद पूनम व नदीम खा को हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का आरोप है कि जिसके बाद से गिरफ्तार नदीम खान की बुआ आसमा बानो पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाने का प्रयास कर रही है। कुकरा चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर और चौकी के सिपाहियों का कहना है कि आसमा बानो द्वारा छेड़छाड़ का आरोप सिर्फ पुलिस पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। जिससे कि उसके भतीजे को सुलह समझौता कर छुड़वाया जा सके।
गांव में अन्य लोग भी हो चुके हैं शिकार
नाम न छापने की शर्त पर गांव के कुछ पत्रकार समेत संभ्रांत व्यक्तियों ने बताया कि पूर्व में भी कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा चुका है। वहीं पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप को ग्रामीणों ने निराधार बताया है।
वर्जन
गणेश प्रसाद साहा, एसपी खीरी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी गोला को जांच सौंपी गई है। न्याय संगत कार्रवाई होगी। पूर्व में थाना मैलानी में हत्या से संबंधित दर्ज एक मामले से भी जुड़े तथ्य सामने आ रहे है। हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …