Breaking News

लखनऊ से दिल्ली के लिए और सुल्तानपुर से दिल्ली के लिए चली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ग्रीष्म काल में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा द्वारा गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेल प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। ग्रीष्मकालीन गाड़ियों का निरंतर संचालन किया जा रहा है, जिसकी पूर्व में सूचना समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवम् सहयोग केंद्र, एलाउंसमेंट द्वारा प्रसारित की गई हैं।

 

लेकिन इसके अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों को भी संचालित किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ी संख्या 04219 का संचालन वाया बालामऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव देते हुए दिल्ली के लिए किए जा रहा है । सुल्तानपुर से दिल्ली के लिए अनारक्षित गाड़ी संख्या 04221 वाया मुसाफिर खाना, निहालगढ़, हैदरगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव देते हुए दिल्ली के लिए किए जा रहा है। दोनों गाड़ियों के लिए सहयोग केंद्र, एलान्समेंट द्वारा, हेल्प डेस्क द्वारा तथा स्टेशन पर टीटीई स्टॉफ के द्वारा यात्रियों को स्टेशन पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …