Breaking News

लखनऊ से आई बड़ी खबर : विजिलेंस टीम ने घूस लेते का‌नूनगो व मुंशी को किया गिरफ्तार

(मोहनलालगंज तहसील में मेंडबंदी की पैमाईश के लिये दस हजार रूपये की घूस लेते विजिलेंस टीम ने का‌नूनगो व मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार)
मोहनलालगंज , लखनऊ ।मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने एक कानूनगो व उसके मुंशी को मेड़बंदी के सरकारी आदेश के बाद भी खेत की पैमाईश के लिये किसान से दस हजार रूपये घूस लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया। का‌नूनगो व मुंशी को घूस के पैसो के साथ विजिलेंस टीम आगे की कार्यवाही के लिये गोमतीनगर में स्थित सतर्कता अधिष्ठान थाने लेकर गयी।विजिलेंस टीम की कार्यवाही से तहसील में हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज तहसील के बजगहिया  निवासी एक किसान की कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी का एसडीएम न्यायालय से आदेश हुआ था,जिसके बाद भी कानूनगो आदेश को दरकिनार कर भूमि की पैमाईश नही कर रहे थे ओर पैसो की मांग कर रहे थे,तहसील अफसरो समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसान ने कई बार शिकायत कर पैमाईश कराने की मांग भी की थी जिसके बाद भी जमीन हल्का लेखपाल व कानूनगो ने पैमाईश नही की थी।ओर बराबर पैमाईश के लिये दस हजार रूपये की मांग कर रहे थे।
जिसके बाद पीड़ित किसान ने सर्तकता अधिष्ठान उत्तरप्रदेश के लखनऊ सेक्टर कार्यालय में पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी।शुक्रवार को इंस्पेक्टर राम नारायण के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने तहसील परिसर में बने कार्यालय में छापेमारी कर मेडबंदी के लिये किसान से दस हजार रूपये घूस लेते हुये कानूनगो शशिकान्त उपाध्याय व उनके द्वारा रखे निजी मुंशी मोनू शर्मा निवासी अतरौली को रंगे हाथों पकड़ा।जिसके बाद विजिलेंस टीम घूसखोर कानूनगो व मुंशी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिये अपने सरकारी वाहन से गोमतीनगर में स्थित हेड क्वार्टर में स्थित विजिलेंस थाने लेकर गयी।जहां दोनो के विरुद्व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …