Breaking News

लखनऊ सीतापुर हाइवे पर खड़ी कार में मिला पशु अधिकारी का शव, जाँच में जुली पुलिस

 

लखनऊ  (हि.स.)। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड पर एक कार के अंदर मिले युवक के शव की कुछ ही घंटे में शिनाख्त कर ली गई। युवक हरदोई में तैनात पशु अधिकारी के रूप में की है।

 

थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड स्थित बड़ी बाजार के सामने कार में औंधे मुंह एक युवक पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के लिए तलाशी ली गई। जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान इंदिरानगर के पटेल नगर योजना सेक्टर-आठ विमल कुमार सिंह (44) के रूप में की। वह हरदोई में पशु अधिकारी के रूप में तैनात था। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …