Breaking News

लखनऊ : सिपाही की कमर में लगी पिस्टल देख मनबढ़ युवकों ने बनाई थी लूट की योजना

दो आरोपियों समेत एक नाबालिग पुलिस गिरफ्त में असलहा और स्कूटी बरामद
सोमवार शाम स्कूटी सवार युवकों ने दिया था पेशेवर अपराधियों की तरह वारदात को अंजाम
गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर इलाके में सोमवार देर शाम करीब सात बजे तीन युवकों ने पेशेवर अपराधियों की तरफ दुस्साहस दिखाते हुए सिपाही से मारपीट के बाद उसकी कमर में लगी पिस्टल लूट कर लखनऊ कमिश्ररेट में सनसनी फैला दी थी। मौके पर पहुंचे तमाम आला अधिकारियों के हाथ पाव फूल गए यहां तक खुलासे के लिए स्पेशल टास्क फोर्स तक की मदद ली गई। और आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की मदद से देर रात ही दो आरोपियों समेत एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उनके पास सरकारी पिस्टल और घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान जानकीपुरम मड़ियांव के रूप में हुई जिसमें आकाश मिश्रा, शशांक मिश्रा और एक नाबालिग है। जिसमें एक के पिता सड़क किनारे बताशे तो दूसरे के चालक है। पूछताछ में मनबढ़ युवकों ने बताया की उन्होंने इस दुस्साहस की घटना को खेल-खेल में अंजाम दिया था। घटना के दिन जब सिपाही विनोद कुमार अपनी बाइक से कल्याण अपार्टमेंट के बगल से जा रहे थे ।तभी हम लोगों ने उसकी कमर में लगी पिस्टल देखी और उसे फिल्मी अंदाज में लूटने की योजना बनाई  और अपनी स्कूटी ले जाकर उसकी बाइक से भिड़ा दी और उसके साथ मारपीट कर कमर में लगा असलहा लूटकर फरार हो गए। हम लोग आपस में गैंग बनाकर लड़ाई झगड़ा करते रहते है।
 डीसीपी उतरी अभिजीत आर शंकर के अनुसार सोमवार शाम करीब सात बजे के आसपास कल्याण अपार्टमेंट गाजीपुर में तीन स्कूटी सवार युवकों ने सिपाही से पिस्टल छीनकर मौके से फरार हो गए थे। जिसके मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश हो रही थी। मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने आरोपियों पकड़ लिया जिसमें आकाश मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा, शशांक मिश्रा पुत्र सुधाकर मिश्रा और तीसरा आरोपी नाबालिग है। पिस्टल और घटना में इस्तेमाल स्कूटी यूपी 32 जे0सी 8331 बरामद कर। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर मामले में आगे की कार्रवाई की रही है।

Check Also

 एनआईए ने 2024 में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर हासिल की, 210 आरोपितों को किया गिरफ्तार

– कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया – वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर विशेष …