Breaking News

लखनऊ में नहीं घट रहे सब्जियों के दाम, जानें-टमाटर और आलू  की कीमत 

लखनऊ : आलू के बाद देसी लाल टमाटर भी अपने तेवर दिखाने लगा है. आलू के दाम बढ़ने के साथ अब टमाटर के दाम भी बढ़ रहे हैं. नवरात्रि त्योहार के अवसर पर वैसे ही सब्जियों के दाम में तेजी देखी जा रही है. फलाहारी खाने में इस्तेमाल होने वाले आलू को लोगों को लखनऊ की सब्ज़ी मंडियों में अगल-अलग दुकानों पर अलग दाम में खरीदना पड़ रहा है. आलू महंगा होने के बाद अब टमाटर के दाम में तेजी हो जाने से आम आदमी परेशान हो रहा है.

सब्जियों के दाम

दुकानदार अमित, अनिल, राजू, फुरकान, मुजीब का कहना है कि ‘सब्जियों की कीमतें थोक मंडियां तय करती हैं, उसी के हिसाब से फुटकर सब्जी मंडियों में सब्जियों को बेचा जाता है.’ बन्नन, राम आसरे, राम बहादुर, शिवानी, कल्पना, जैदा का कहना है कि ‘सब्जियों के दाम पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है. जिससे आम आदमी परेशान है.’

जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …