Breaking News

लखनऊ में दरिंदगी : युवती ने आठ लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती ने आठ लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के बयान के बाद थाने में अज्ञात आठ लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। अपहरण के स्थल पर पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीजीआई थाना के निरीक्ष​क रवि शंकर त्रिपाठी ने साेमवार काे यह बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के मामलों को लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। कृष्णानगर की रहने वाली युवती के तहरीर पर तत्काल एफआईआर दर्ज करा के थाने और स्थानीय पुलिस चौकी की दो टीमों को मौके पर लगाया गया है।

युवती के अनुसार वह अपने मित्रों के साथ एक रेस्टाेरेंट के बाहर निकली और बाद में कैब का इंतजार करने लगी। तभी दो वाहनों से आये आठ लोगों ने उसे अपहरण कर लिया। उसे कहीं दूर ले जाकर बारी-बारी से उसका रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद उसे तेलीबाग क्षेत्र में छोड़कर सभी आराेपित भाग गये। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में गम्भीरता से लगी है, जल्द ही आरोपितों गिरफ्तारी करेगी।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …