Breaking News

लखनऊ में असामाजिक तत्वों ने आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी

लखनऊ, (हि.स.)। काकोरी थाना इलाके में बनी बाबा साहब डाॅ. भीम राव आम्बेडकर की मूर्ति शनिवार की सुबह टूटी हुई मिली। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

काकोरी के भलिया गांव में रहने वाले देवेंद्र ने इस घटना को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इलाके में बनी बाबा साहब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की

मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। अपने साथ मूर्ति के हाथ में संविधान की किताब ले गए। इस घटना से लोगों में बेहद नारजगी है। क्रोधित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …