Breaking News

लखनऊ: आपसी विवाद में युवक ने चलाई गोली, दो घायल

लखनऊ (हि. स.)। बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली। इसमें दो युवक घायल है। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि सुमित और कुंदन में आपसी रंजिश थी। इसी मामले में शुक्रवार शाम को मनोज के घर पर एक बैठक बुलाई गई थी, इसमें सुमित को बुलाया गया था। कुंदन वहां पहले से मौजूद था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में सुमित ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से मनोज और कुंदन घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। फायरिंग की घटना पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की कार्रवाई में जुट गए।

एसीपी ने बताया कि कुंदन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरार सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …