लखनऊ में अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में रविवार देर रात इलाज के दौरान 8 महीने के बच्चे अविरल की मौत हो गई। बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। अस्पताल में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, 8 माह के अविरल को तेज बुखार के चलते परिजन रविवार रात अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान बच्चे को इंजेक्शन दिया गया। जिसके कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन दिया।
वही, अपोलो मेडिक्स ने इस घटना पर बयान जारी किया। कहा कि बच्चे को बेहद गंभीर हालत में लाया गया था। उसे 4 दिन से तेज बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। कई अस्पताल से हमारे यहां रेफर किया था। उसे तत्काल वेंटिलेटर पर लेकर इलाज शुरू किया गया पर 2 घंटे के भीतर ही उसे कार्डियक अरेस्ट आया।
इस बीच, इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरण को डैमेज किया। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्स से बदसलूकी की। लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि घटना के बारे में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली हैं।