Breaking News

रोहतास बिल्डर्स के मालिक की एक अरब 06 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क, जानिए पूरा मामला

लखनऊ (हि.स.)। प्लॉट और फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में रोहतास बिल्डर्स के मालिक परेश रस्तोगी पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत अब जल्द ही पुलिस उनकी करोड़ों की अवैध संपत्ति को कुर्क करेगी।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सोमवार को आदेश जारी हुआ है। अभियुक्त परेश रस्तोगी के खिलाफ हजरतगंज, विभूतिखंड, गोसाईगंज, गौतमपल्ली और चिनहट थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी के 82 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने लोगों को फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की सम्पत्ति अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के नाम कर ली थी। गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच गौतमपल्ली थाने के द्वारा की जा रही थी। इसके पहले परेश की एक अरब 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …