Breaking News

रेलवे ने 2,409 अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन?

भारतीय रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल, मध्य रेलवे ने 2,409 अपरेंटिस पदों पर आवेदन मंगाए हैं।इस भर्ती के जरिए फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, टेलर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मैकेनिस्ट समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।

क्या है आयु सीमा?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित है। अधिकतम आयु की गणना 29 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी।अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों 3 साल की छूट मिलेगी।दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और पूर्व कर्मचारियों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा।10वीं और ट्रेड सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयारी की जाएगी।इसके बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा, पहले साल में उम्मीदवारों को 7,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।दूसरे साल वेतन में 10 प्रतिशत और तीसरे साल 15 प्रतिशत का इजाफा होगा।उम्मीदवारों को कोई छात्रावास उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उन्हें प्रशिक्षण के दौरान रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।आवेदन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं की मार्कशीट, ट्रेड सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जरूरी है।इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।उम्मीदवार सभी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। फॉर्म सब्मिट होने के बाद सुधार नहीं किया जा सकेगा।

अप्रेंटिसशिप एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है। इसमें अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की क्लास के माध्यम से नहीं पढ़ाया जाता, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री प्लांट में जाकर सामान्य वर्कर की तरह काम करना होता है। इस दौरान अभ्यर्थियों को वेतन भी मिलता है।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …