Breaking News

रेलवे कर्मचारी पर बेटी की नौकरी रेलवे में लगवाने के नाम पर आठ लाख की ठगी का आरोप

मुरादाबाद, । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रेलवे कर्मचारी पर अपनी बेटी की नौकरी रेलवे में लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। एसएसपी ने थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को मामले में जांच के निर्देश दिए है।

मझोला क्षेत्र के अशोक सम्राट नगर निवासी संतोष गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर मुझसे जान पहचान बना ली। आरोपी ने महिला से कहा कि वह उसकी बेटी की नौकरी रेलवे में लगवा देगा। इसके लिए दस लाख रुपये खर्च करने होंगे। आरोपित ने महिला से बीती 5 फरवरी को एडवांस में आठ लाख रुपये ले लिए थे। आश्वासन दिया था कि दो माह में नौकरी लग जाएगी लेकिन छह माह बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। पीड़िता ने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी तो उसे चेक दे दिया। 11 नवंबर को महिला ने चेक बैंक में लगाया तो खाते में पैसा न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। पीड़िता का यह भी आरोप है जब वह घर गई तो आरोपित और उसके उसके बेटे ने जान से मारने की धमकी दी।

वहीं थाना सिविल इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने सोमवार को बताया में मामले में जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, पिछले तेरह वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही थी मृतका

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप लखनऊ।  पीजीआई थाना क्षेत्र के डिफेंस स्पो …