फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार को रुपए के लेनदेन व बेइज्जती का बदला लेने को लेकर युवक की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 10 नवम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक नवनिर्मित कालोनी मे पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर के रुप मे हुई थी। मृतक के बडे भाई सोनवीर सिंह द्वारा थाना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। युवक की हत्या पैसे के लेनदेन व बेइज्जती का बदला लेने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दावत का बहाने घर से बुलाकर अंगोछे से गंदा लगाकर की गई थी तथा शव को पास मे झाड़ियों मे छिपा दिया था। थाना पुलिस इस हत्याकांड के तीन अभियुक्तों दीवान सिंह, विजय उर्फ चानू व मनोज उर्फ भिन्डी को गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि पुलिस ने एक अभियुक्त कमलेश व अवधेश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। थाना रामगढ़ प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त रघुराज पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा है।