Breaking News

रुद्रपुर हत्याकाण्ड : 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

देवरिया  (हि.स.)। रुद्रपुर हत्याकाण्ड मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध बलवा, मारपीट, हत्या व हत्या का प्रयास का देर रात्रि में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में 15 लोगों से पूछताछ कर रही है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर की रहने वाली शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्य प्रकाश दूबे ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया है कि भूमि विवाद के चलते गांव के अवधपुरी टोल के रहने वाले राम जी यादव पुत्र राम भवन ने अपने गांव के अन्य लोगों के साथ सोमवार सुबह घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडे, हथियारों से पिता सत्य प्रकाश दूबे, मां किरण देवी, भाई गांधी, बहन सलोनी व नंदिनी की हत्या कर दी। वहीं छोटे भाई अनमोल को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शोभिता की तहरीर पर रामजी यादव समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध धारा 302, 307, 323 सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …