Breaking News

रुद्रपुर हत्याकांड में जितेंद्र टंडन निलंबित, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने की कार्यवाही

देवरिया (हि.स.)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच एक ही परिवार के थे।

निर्मम हत्या के इस मामले में देवरिया पुलिस अधीक्षक की जांच में दोषी पाए जाने पर रुद्रपुर कोतवाली में तैनात रहे जितेंद्र टंडन को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र टंडन 2020-21 में रुद्रपुर कोतवाली के थाना प्रभारी थे। जिनका ट्रांसफर कुशीनगर जनपद में हो गया था। जहां फतेहपुर हत्याकांड में सत्य प्रकाश दुबे के आईजीआरएस में जांच के गलत रिपोर्ट पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने निलंबित करने की कार्यवाही के लिए कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने निलंबन कर दिया है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …