Breaking News

रील बनाने के चक्कर में एक की मौत, दोनों बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर और. ..

 दो बाइकों पर सवार चार लोग बना रहे थे रील

 दोनों बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर

महमूदाबाद-सीतापुर। दो बाइकों पर सवार चार लोगों को चलती बाइकों पर रील बनाना मंहगा पड़ गया। बाइकें आपस में भिड़ गईं जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया जहां से दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर पहुंचे एक युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मानपुर के कोड़रा के पिंटू पुत्र छोटेलाल, छोटू पुत्र रघुनंदन व रवि पुत्र राजू तथा सदरपुर के भिनैनी के शिवकुमार पुत्र सुन्दर लाल दो बाइकों पर सवार हो शुक्रवार को मोहम्मदपुर खाला के हेतमापुर स्थित नारायण दास बाबा का मेला देखने जा रहे थे। बताते हैं कि दोनों बाइक पर सवार लोग रील बना रहे थे। सदरपुर के पोखराकलां मोड़ के पास जब बाइक सवार पहुंचे उसी समय अचानक दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं जिससे बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों में रवि व शिवकुमार को गम्भीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल  रवि व शिवकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से शिवकुमार को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह शिवकुमार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, चार घायल

महमूदाबाद, सीतापुर। हेतमापुर मेले से वापस लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रेउसा मार्ग पर पलट गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हुए जिनमें से सीएचसी से इलाज के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सदरपुर के जिगनिया शमसाबाद के सकटू पुत्र राम भरोसे, सर्वजीत पुत्र दूबरि, लोनियनपुरवा के संकटा पुत्र बांठे, सत्तू पुत्र राम भरोसे समेत करीब दर्जनभर ग्रामीण बाराबंकी के हेतमापुर मेला देखने ट्रैक्टर-ट्राली से शुक्रवार को गए थे। शनिवार की दोपहर वापस आते समय रेउसा मार्ग ओर जिगनिया के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली हुक टूट जाने से सड़क के किनारे खंती में जाकर पलट गई। दुर्घटना में सकटू, सर्वजीत, संकटा व सत्तू को चोंटे आईं जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल संकटा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

 

बाजार जा रहा वृद्ध टक्कर में घायल

महमूदाबाद-सीतापुर। सदरपुर के कोठिला के राम मिलन (60) चेतराम बाइक से बाजार जाने के लिए शुक्रवार की शाम निकले थे। कोठिला-हाजीपुर मार्ग पर बखारी प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान राम मिलन की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …