Breaking News

रिश्ते शर्मसार : बहु को घर में अकेली देख ससुर की नीयत हुई ख़राब, जब किया विरोध…

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ससुर और बहु के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी बहु को घर में अकेली देख ससुर की नीयत डोल गई। बहु ने जब विरोध किया तो ससुर गुस्से में आगबबूला हो गया। अंत में अपनी आबरु बचाने के लिए बहु ने जब चिल्लाना शुरू किया तो आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। यह देख ससुर भाग खड़ा हुआ।

यह है मामला
यह शर्मनाक घटना करहल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शनिवार को थाने पहुंच कर तहरीर दी। पीड़िता ने बताया कि सुबह वह घर में अकेली थी। पति और घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। वह घर का कामकाज कर रही थी। तभी ससुर घर में आए। पीड़िता ने बताया कि उसे अकेला पाकर ससुर ने शर्मनाक हरकत शुरू कर दी। उसे गंदी नीयत से पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा।

ससुर का ये रूप देख बहु के उड़ गए होश

ससुर की ऐसी करतूत देख पीड़िता के होश उड़ गए। उसने ससुर का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया। उसे गाली देनें लगा और जान से मारने की धमकी भी दी फिर उसके नजदीक आने लगा। ससुर की बुरी नीयत से बचने के लिए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जुट गए, तो ससुर वहां से भाग गया। पीड़िता ने ससुर की इस हरकत के बारे में पति व परिवार वालों को बताया। घरवालों ने पहले उसे शांत रहने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। उसने ससुर के खिलाफ थाने शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक महिला के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …