Breaking News

रिपोर्ट : लगातार बढ़ रहे गुस्से और चिढ़चिढ़ेपन के कारण रिश्ते हो रहे शर्मसार

नई दिल्‍ली। क्‍या रिश्‍तों की नई परिभाषा गढ़ी जानी चाहिए? दरअसल आजकल बच्चों और माता-पिता के अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं, इसके कारण ही इसतरह के अपराध बढ़ रहे है। ज्‍यादातर घरों में माता पिता बच्‍चों को फोन पर गेम खेलने से रोकते हैं। लेकिन लखनऊ में 16 साल के किशोर पर इसी वजह से मां की हत्‍या का आरोप लगा है। वहीं, बच्‍चे को होमवर्क न करने के लिए हाथ पैर बांध उस तपती धूप में छत पर छोड़ सकता है? दरअसल लखनऊ में ऑनलाइन गेम ना खेलने देने से नाराज 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन दिनों तक बेटे ने घर में ही मां के शव को छुपाए रखा। हत्या के बाद उसी रात को बेटे ने 10 साल की बहन के साथ घर में रात गुजारी। वहीं खजूरी खास इलाके में मां ने होमवर्क न करने पर 5 साल की बच्ची को कड़ी धूप में छत पर लिटा दिया।

लड़की के हाथ-पैर भी बांध दिए। इस दौरान लड़की चीखती रही। पड़ोस में किसी ने इसका विडियो बनाया। विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मां पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामला 2 जून का है। पहली क्लास में पढ़ने वाली लड़की होमवर्क नहीं कर रही थी। मां का दावा है कि उसे काफी समझाया लेकिन वह मानी नहीं। इसकारण गुस्से में आकर उसके हाथ-पैर बांधकर धूप में लिटा दिया। बाद में उसे नीचे ले आया गया था। पुलिस माता-पिता और बच्ची की काउंसिलिंग करा रही है।

वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान की जा रही है। मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ, आजमगढ़ जिले में मोबाइल पर लूडो खेलने से नाराज पिता द्वारा बेटे की हत्‍या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्‍या के बाद शव को नदी किनारे दफन कर दिया। घटना रौनापर थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में हुई। गांव के जितेंद्र निषाद का इकलौता पुत्र लकी उर्फ धर्मवीर (6) चार जून की देर शाम घर के बाहर अपने पिता के मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। इस पर नाराज पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि जान चली गई।

Check Also

महाकुंभ : संगम की नावों पर हो रही चित्रकारी, देगी श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव और संदेश

-प्रयागराज मेला प्राधिकरण चला रहा है सुंदरीकरण अभियान, उत्साहित हैं संगम के नाविक व मल्लाह …